उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब की खुदाई करते समय निकला अजगर, ग्रामीणों में दहशत का माहौल - तालाब की खुदाई करते समय निकला अजगर

बरेली में जल संरक्षण अभियान के तहत मनरेगा द्वारा ग्राम पंचायतों में तालाब की खुदाई और साफ-सफाई का काम चल रहा है. खुदाई के दौरान अजगर निकलने से हड़कंप मच गया.

taalaab mein khudaee karate samay nikala ajagar in bareilly
तालाब में खुदाई करते समय निकला अजगर

By

Published : Jun 11, 2021, 10:25 PM IST

बरेलीः जल संरक्षण अभियान के तहत मनरेगा द्वारा ग्राम पंचायतों में तालाब की खुदाई और साफ-सफाई का काम चल रहा है. इसी के तहत आनंदपुर गांव में तालाब की खुदाई के दौरान अजगर निकलने से मजदूर दहशत में आ गए. वन दारोगा छत्रपाल ने बताया कि अजगर की लंबाई 2 मीटर के लगभग है.

ग्राम प्रधान पति चरन सिंह और रोजगार सेवक ने अधिकारियों के निर्देश पर गांव के दक्षिण में नींव डेर तालाब पर सफाई का काम शुरू कराया है. बताया जाता है कि जैसे ही मजदूरों ने खुदाई का काम शुरू किया, उनकी नजर एक अजगर पर पड़ी. मजदूर घबराकर भाग आए और प्रधान को सूचना दी.

तालाब में खुदाई करते समय निकला अजगर.

प्रधान पति चरन सिंह ने वन विभाग के रेंजर संतोष कुमार और वन दारोगा छत्रपाल को सूचना दी. दो घंटे बाद रेंजर संतोष कुमार के निर्देश पर वन दारोगा छत्रपाल, नेत्रपाल हेमराज माली और टीकाराम मौके पर पहुंचे. उन्होंने कड़ी मशक्कत कर अजगर को काबू कर बोरे में बंद किया गया. वन दारोगा छत्रपाल ने बताया अजगर की लंबाई 2 मीटर के लगभग है. इसे रबड़ फैक्ट्री के जंगल में अधिकारियों के निर्देश पर छोड़ा जाएगा.

तालाब में खुदाई करते समय निकला अजगर.

इसे भी पढ़ें- ताजमहल के गेट पर मिला 5 फीट का अजगर

रेंजर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बरामद अजगर को यहां से ले जाकर जंगल मे छोड़ा गया है. इससे पूर्व भी इसी गांव में यहां से लगभग 300 मीटर दूरी पर केवल राम के बाग में 3 वर्ष पूर्व दो अजगर देखे गए थे. चर्चा है कि उन्हीं में से कोई अजगर यहां रेंगते हुए आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details