उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली :केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने किया हवाई अड्डे का उद्घाटन - बरेली

रविवार को बरेली हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने फोन कॉफ्रेंसिंग कर सेवा शुरू करने की शुरुआत की, इस दौरान मंत्री नंद गोपाल नंदी और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार भी मौजूद रहे.

बरेली हवाई अड्डे का हुआ उद्घाटन

By

Published : Mar 10, 2019, 3:19 PM IST

बरेली :जिले में रविवार को हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया. इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने फोन कॉफ्रेंसिंग के जरिए हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. वहींं बरेली में इस दौरान प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार मौजूद रहे.

बरेली हवाई अड्डे का हुआ उद्घाटन

आचार संहिता लागू होने के चलते आनन-फानन में बरेली हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया. हांलाकि अभी हवाई सेवा शुरू नहीं हुई है. हवाई सेवा शुरू होने में अभी करीब एक महीने का वक्त लगेगा. 15 अप्रैल से हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि आज देश की बागडोर एक तेजस्वी प्रधानमंत्री के हाथों में है, तो प्रदेश की बागडोर एक कर्मयोगी के हाथ में है. प्रधानमंत्री मोदी की उड़ान स्कीम के तहत वो चाहते हैं कि एक हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में यात्रा कर सके. उनका उद्देश्य है कि हर मंडल मुख्यालय देश की राजधानी और प्रदेश की राजधानी और देश के बड़े-बड़े शहरों से जुड़े.जिसके तहत बहुत सारे एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है.

वहीं इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही सभी विधायक, मेयर और बरेली की जनता मौजूद थी. बरेली हवाई अड्डे की शुरुआत होने से बरेलीवासी काफी खुश नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details