बरेली:गन्ना किसानों के सामने यूं तो कई चुनौतियां होती हैं, लेकिन उसके बावजूद गन्ने की फसल ही किसानों के लिए मुख्य फसल है. पिछले कुछ वर्षों से लगातार यहां किसानों का रुझान भी इस मीठी खेती की तरफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि, तमाम दिक्कतें भी किसानों को हो रही हैं. देखिये ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट...
जी हां दरअसल बरेली में पिछले कई वर्षों से लगातार देखा जा रहा है कि गन्ने की फसल की तरफ किसानों का रुझान बढ़ता ही जा रहा है. जिले में एक समय ऐसा भी था, जब किसानों ने बरेली में इस फसल से मुंह मोड़ लिया था, लेकिन वक्त बदला और हालात बदले. शुगर मिलों की संख्या बढ़ी. साथ ही मिलों की क्षमता भी बढ़ी तो जिले के किसानों का रुझान भी बढ़ने लगा. किसान गन्ने की खेती की तरफ लगातार बढ़ रहे हैं और वे इसी फसल को अपने लिए फायदेमंद मानते हैं.
जिले में पिछले पांच वर्षों से बढ़ रहा क्षेत्रफल
जिले की अगर बात की जाए तो यहां पिछले कई वर्षों से ज्यादा क्षेत्रफल में गन्ना उगाया जा रहा है. अगर इस फसल से होने वाले मुनाफे की बात की जाए तो यह कोई लाखों-करोड़ों में नहीं, बल्कि अरबों में है. जिले में जिम्मेदार अधिकारियों की मानें तो पिछले पेराई सत्र में जिले के किसानों ने कुल 13 सौ 25 करोड़ रुपये का गन्ना शुगर मिलों पर डाला था. कुल 4 करोड़ 13 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद शुगर मिलों द्वारा की गई, जबकि इस बार तो यहां न सिर्फ गन्ना किसान बढ़े हैं, बल्कि क्षेत्रफल भी इस फसल का बढ़ गया है.
एक लाख 85 हजार किसान जिले में उगा रहे गन्ना
जिले में अन्नदाताओं का रुझान लगातार गन्ने की फसल की पैदावार की तरफ बढ़ा है. अगर आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 2017-2018 में जिले में करीब एक लाख 51 हजार किसान गन्ने की खेती करते थे. वहीं, पिछले पेराई सत्र 2019-2020 में जिले में करीब एक लाख 74 हजार गन्ना किसान थे, जबकि इस बार अब तक करीब एक लाख 85 हजार किसानों ने गन्ना उगाया है.
किसान गन्ने के साथ कर रहे सहफसली खेती
गन्ना अधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि गन्ने की फसल के साथ किसान खेत में कई अन्य सहफसल भी उगा रहे हैं. यही वजह है कि वर्तमान में गन्ने की फसल के साथ-साथ अन्य फसल की खेती से किसान की आय बढ़ रही है. गन्ना अधिकारी ने बताया कि जिले भर में करीब दस हजार हेक्टेयर भूमि पर जागरूक किसान गन्ने के साथ-साथ सहफसल भी उगा रहे हैं. इनमें फूलगोभी, पत्तागोभी, मिर्च, टमाटर, लहसुन, सरसों, आलू समेत अन्य फसल उगाकर अधिक मुनाफा कमा रहे हैं.
गन्ने के समर्थन मूल्य में वृद्धि नहीं होने से नाराजगी