उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली-कुशीनगर में गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ, समय से किसानों को भुगतान के निर्देश

कुशीनगर और बरेली में गन्ना पेराई सत्र 2021-22 का सोमवार को शुभारंभ हो गया. इस बार चीनी मिलों को समय से किसानों को गन्ना भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.

गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ
गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ

By

Published : Nov 15, 2021, 10:35 PM IST

बरेली: किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा में वर्ष 2021-22 के पेराई सत्र का शुभारंभ सोमवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने किया. हालांकि, गन्ने के अभाव में 'मिल' नहीं चल पाई लेकिन शुभारंभ करके रस्म अदायगी जरूर कर ली गई. इसके अलावा प्रदेश के कुशीनगर में भी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच त्रिवेणी ग्रुप की रामकोला चीनी मिल त्रिवेणी इंजीनियरिंग एन्ड इन्डस्ट्रीज ने पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ कर दिया.



बरेली जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने हवन-पूजन के बाद सबसे पहले हिस्मा भोजपुर निवासी किसान भानू प्रताप के बैलों को गुड़ खिलाया और पगड़ी पहनाई. इसके अलावा दूसरे किसान सोमपाल और उसके टैक्टर-ट्राली को तिलक लगाकर दोनों किसानों को इनाम दिया. फिर, पटले पर दाना डालकर पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ किया.

गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ

कुशीनगर में पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ हुआ. शुभारंभ से पहले चीनी मिल कैम्पस स्थित मन्दिर के पुजारी ने चीनी मिल के वित्त प्रबंधक राजकुमार के हाथों विधिवत पूजन करवाया. इसके बाद पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह और रामकोला विधायक रामानन्द बौद्ध ने मशीन में गन्ना डाल कर पेराई सत्र की शुरूआत की.

गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ

इसे भी पढ़ें-डीएसएम शुगर मिल में हुआ पेराई सत्र का शुभारंभ, 1 करोड़ कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य

पूर्व राज्यमंत्री ने चीनी मिल प्रबंधन से कहा कि पर्ची जारी करने और गन्ने की तौल में पूरी पारदर्शिता रखी जाए. गन्ना समिति की ओर से किसानों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएं. विधायक रामानंद बौद्ध ने कहा कि किसान गन्ना सूखने से काफी परेशान हैं. किसानों को इस वर्ष गन्ने के खेती में बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. लिहाजा, इस बार समय से गन्ना मूल्य का भुगतान होता रहे. मिल के महाप्रबंधक अनिल कुमार त्यागी ने अतिथियों और किसानों के प्रति आभार प्रकट किया.

गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details