बरेली:जिले में एक तेजरफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार दारोगा और सिपाही को रौंद दिया., जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने कार और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
बरेली: सड़क हादसे में दारोगा और सिपाही की मौके पर ही मौत - road accident in bareilly
जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक कार ने बाइक सवार दारोगा और सिपाही को रौंद दिया. कार बड़े व्यवसायी कन्हैया गुलाटी की बताई जा रही है.
सड़क दुर्घटना में दरोगा और सिपाही की मौत.
क्या है पूरा मामला
- फतेहगंज पश्चिमी थाने में तैनात उप निरीक्षक राजवीर सिंह और हेडकांस्टेबल रजनीश कुमार रात्रि गस्त के लिए ड्यूटी पर निकले थे.
- मोटरसाइकिल पर सवार दारोगा और हेडकांस्टेबल रात करीब 10 बजे जैसे ही नेशनल हाइवे 24 पर पहुंचे तो सामने से आ रही कार ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल और दोनों पुलिसकर्मी काफी दूर जाकर गिरे, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
- दारोगा राजवीर सिंह अमरोहा जिले के नौगावा सादात थाना क्षेत्र के मुनव्वरपुर गांव के रहने वाले थे.
- हेडकांस्टेबल रजनीश कुमार एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के कालीजर गांव के रहने वाले थे.
- हादसे की खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
कार बड़े व्यापारी कन्हैया गुलाटी की है. कार और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस अब मामले की छानबीन में लग गई है. कार ड्राइवर चला रहा था या कोई और इसके लिए पुलिस जांच कर रही है.
-संसार सिंह, एसपी ग्रामीण, बरेली