उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूक्रेन से छात्र के घर लौटने पर खुशियों का माहौल, बंटी मिठाईयां

यूक्रेन में युद्ध के बाद बिगड़े हालात में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में बरेली में कल देर शाम एक छात्र की घर वापसी हुई. वहीं, बेटे के घर वापसी के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और परिजनों ने मिठाईयां बांट अपनी खुशी का इजहार किया.

bareilly exclusive  Bareilly latest news  etv bharat up news  यूक्रेन से छात्र के घर लौटने पर खुशियां  बंटी मिठाईयां  Students returned to Bareilly from Ukraine  happy atmosphere at homeट  भारतीय छात्रों की वापसी  छात्र कृष्णकांत प्रसाद  एमबीबीएस 4th ईयर
bareilly exclusive Bareilly latest news etv bharat up news यूक्रेन से छात्र के घर लौटने पर खुशियां बंटी मिठाईयां Students returned to Bareilly from Ukraine happy atmosphere at homeट भारतीय छात्रों की वापसी छात्र कृष्णकांत प्रसाद एमबीबीएस 4th ईयर

By

Published : Mar 1, 2022, 4:35 PM IST

बरेली:यूक्रेन में युद्ध के बाद बिगड़े हालात में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में बरेली में कल देर शाम एक छात्र की घर वापसी हुई. वहीं, बेटे के घर वापसी के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और परिजनों ने मिठाईयां बांट अपनी खुशी का इजहार किया. बता दें कि छात्र कृष्णकांत प्रसाद एमबीबीएस 4th ईयर का का छात्रा है, जो यूक्रेन में बिगड़े हालात के बाद भारत सरकार की मदद से घर वापसी कर सका है.

वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान यूक्रेन से लौटे छात्र कृष्णकांत ने वहां के हालात को बयां करते हुए बताया कि वहां हर ओर लोग खौफजदा है.

खास बातचीत

छात्र ने बताया कि बीते 26 फरवरी को रोमानिया बॉर्डर पर जब वह वतन वापसी के लिए पहुंचा तो वहां काफी भीड़ थी और देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई. हालांकि किसी तरह से बस में सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचा और फिर सोमवार की देर शाम अपने घर पहुंच सका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details