उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

HIV के लिए छात्रों ने किया जागरूक, कहा- 'एड्स से डरें नहीं बस रखें ये सावधानी' - कैसे फैलता है एड्स

श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज ऑफ साइंसेस के एमबीबीएस और पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने विश्व एड्स दिवस के मौके पर रैली निकालकर लोगों को एचआईवी के प्रति किया जागरूक. कॉलेज के विद्यार्थियों ने बताया कैसे फैलता है एड्स और बचाव. एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति का खून चढ़ाने, संक्रमित सिरिंज का उपयोग करने से फैलता है एड्स. छूने से नहीं फैलता है एड्स.

world aids day
world aids day

By

Published : Dec 2, 2021, 10:02 AM IST

बरेलीःउत्तर प्रदेश के बरेली में श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज ऑफ साइंसेस के एमबीबीएस और पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने विश्व एड्स दिवस( world AIDS Day) के मौके पर रैली निकालकर लोगों को एचआईवी के प्रति जागरूक किया. कॉलेज के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक के जरिये एड्स से बचाव का संदेश दिया. विद्यार्थियों ने नाटक के जरिये कॉलेज परिसर के अस्पताल में मौजूद मरीजों को एड्स के प्रति जागरूक किया. सामुदायिक चिकत्सा विभाग के डॉक्टर अभिनव पांडे ने लोगों को एड्स (acquired immune deficiency syndrome AIDS) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इससे डरने की नहीं बल्कि सावधानी रखने की जरूरत है.

श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज ऑफ साइंसेस के प्रिंसिपल डॉक्टर एसबी गुप्ता, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर आरपी सिंह और सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया. इसमें शामिल एमबीबीएस और पैरामेडिकल के सैकड़ों विद्यार्थियो ने हाथ में बैनर लेकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया. कॉलेज परिसर से शुरू होकर मानव श्रृंखला जागरूकता रैली, भोजीपुरा रेलवे जंक्शन तक गई और वहां से वापस मेडिकल कॉलेज के रिसेप्शन एरिया में समाप्त हुई.

एड्स को लेकर छात्रों ने किया लोगों को जागरूक
यह भी पढ़ें- हिंदुत्व पर ठाकुर रघुराज सिंह ने किया मौर्य का समर्थन, कहा- आराध्य हैं कृष्ण, बलि चढ़ाने के लिए तैयार हैं हम


छूने से नहीं फैलता एड्स
पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने उपचार का संदेश देते हुए नाटक में दिखाया कि एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति का खून चढ़ाने, संक्रमित सिरिंज का उपयोग करने से यह रोग फैलता है. छात्रों ने यह भी बताया कि साथ बैठ के खाने व एक-दूसरे को छूने से यह रोग नहीं फैलता है.

मरीज को सामुदायिक चिकित्सा विभाग के चिकित्सक डॉक्टर अभिनव पांडे ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एसआरएमएस में एड्स की जांच के लिए आईसीटीसी सेंटर बना हुआ है जहां निशुल्क जांच की जाती हैं. वहां निशुल्क दवाइयां भी दी जाती हैं.

लोगों को जागरूक करने के लिए एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से संचालित हॉस्पिटल ऑन व्हील्स, टेलीमेडिसिन बस, आरएचटीसी, यूएचटीसी सेंटरों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर एसआरएमएस कॉलेज आफ पैरामेडिकल के प्रिंसिपल डॉक्टर कृष्ण गोपाल, डीन पीजी डॉक्टर पीएल प्रसाद, डीन यूजी डॉक्टर नीलिमा मेहरोत्रा, डॉक्टर एनके अरोरा, डॉक्टर पियूष अग्रवाल, डॉक्टर प्रतीक गहलोत, डॉक्टर राहुल गोयल, डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता, डॉक्टर एमपी रावल सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details