बरेली:शहर के महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में बुधवार को वन और पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को 200 टैबलेट वितरित किए. टैबलेट पाकर विद्यार्थी काफी खुश नजर आए. विद्यार्थियों का कहना है कि उनका कैरियर बनाने में यह टैबलेट काफी मददगार साबित होंगे. इस कार्यक्रम में वन और पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, बरेली कैंट विधानसभा सीट से विधायक संजीव अग्रवाल, नवाबगंज के विधायक डॉक्टर एमपी आर्य और मीरगंज के विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए.
वन और पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने टैबलेट देकर कहा कि यह विद्यार्थियों के भविष्य के लिए काफी मददगार साबित होगा. टैबलेट देने की महत्वकांक्षी योजना से उन विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा जो आईएएस पीसीएस सहित अन्य कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि टैबलेट के माध्यम से वह अपनी पढ़ाई को और भी बेहतर ढंग से कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से हर किसी को लाभ मिल रहा है.