बरेली:फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक निजी मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन को एक छात्र ने ऑफिस में घुसकर गोली मार दी. गोली लगने से घायल चेयरमैन को इलाज के लिए निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस गोली मारने वाले बी फार्मा थर्ड ईयर के छात्र की तलाश शुरू कर दी है.
निजी मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन को छात्र ने मारी गोली
बरेली लखनऊ नेशनल हाईवे पर फरीदपुर थाना क्षेत्र में बने एक निजी मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल बुधवार अपने कॉलेज के ऑफिस में बैठे हुए थे. तभी कॉलेज में बी फार्मा थर्ड ईयर का छात्र ने चेयरमैन ऑफिस में घुसा और अभिषेक अग्रवाल को गोली मार दी. अभिषेक अग्रवाल की पत्नी अर्चना अग्रवाल ने बताया कि उनके मैनेजमेंट कॉलेज में श्रेष्ठ सनी नाम का एक छात्र बी फार्मा थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा है. कुछ दिन पहले छात्र ने कॉलेज में पढ़ाने वाले एक टीचर गाली गलौज की थी. जब कोई ऐसा छात्र ऐसा करता है तो कॉलेज के नियम के अनुसार उसे कॉलेज से सस्पेंड कर दिया जाता है.
जिसके चलते छात्र श्रेष्ठ सैनी को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया था. इसी बात से नाराज होकर छात्र श्रेष्ठ सैनी ने कॉलेज के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल के गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया. जब तक कॉलेज का स्टाफ और अन्य छात्र कुछ समझ पाते तब तक आरोपी छात्र मौके से भाग गया. मौके पर मौजदू लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल अभिषेक अग्रवार को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. फिलहाल, चेयरमैन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
गोली मारने की जानकारी लगते ही फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर दया शंकर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल भी निजी मैनेजमेंट कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने कॉलेज में मौजूद स्टाफ से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल को उनके ऑफिस में घुसकर उनके कॉलेज में ही पढ़ने वाले छात्र ने गोली मार दी है. घायल चेयरमैन को इलाज के लिए निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और आरोपी छात्र की तलाश की जा रही है. गोली मारने के पीछे कुछ निजी समस्या बताई जा रही है. पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Meerut News : सीए के छात्र को बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी