बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना उस समय हुई जब छात्रा अपने मौसेरे भाई के साथ बाजार से देर शाम घर लौट रही थी. उसी दौरान सिरफिरे आशिक ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर छात्रा की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के एक गांव में रहनेवाली छात्रा सोमवार की देर शाम बाइक पर अपने मौसेरे भाई राजवीर के साथ घर लौट रही थी. आरोप है कि तभी गांव से कुछ दूर पहले रास्ते में पीछे से आए बाइक सवार आशिक रजनेश ने राजवीर की बाइक को लात मारकर गिरा दिया, जैसे ही बाइक पर बैठी छात्रा सड़क पर गिरी तभी रजनेश ने अवैध तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर छात्रा की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. इस खूनी वारदात में छात्रा को 2 गोलियां गर्दन और पेट में जा लगी.
आशिक रजनेश और छात्रा एक ही गांव के रहनेवाले हैं. आरोपी रजनेश गांव में समोसे बेचने का काम करता है तो छात्रा ने इंटर की परीक्षा पास की थी. छात्रा कभी-कभी आरोपी रजनेश से बात कर लिया करती थी और इसी बात करने को रजनेश प्यार समझ बैठा और वह छात्रा से एक तरफा प्यार करने लगा. इस बीच छात्रा ने रजनेश से बात करने से मना कर दिया. जिससे गुस्से में आए रजनेश ने सोमवार की देर शाम गोली मारकर छात्रा की हत्या कर दी और मौक से फरार हो गया. घटना से इलाके में हड़कंप का माहौल है.
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी