रायबरेलीःप्रदेश के हजारों छात्र कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में राजस्थान के कोटा में फंसे हुए थे. शनिवार को मुख्यमंत्री ने इन छात्रों को लाने के लिए सैकड़ों बसों को रवाना किया था, जिसके बाद रविवार को ये छात्र रायबरेली पहुंच गए. इन छात्रों को रायबरेली के जिला अस्पताल लाया गया, जहां इनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
कोटा में फंसे रायबरेली के छात्रों की हुई वापसी, थर्मल स्क्रीनिंग जारी
राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र रविवार को यूपी के रायबरेली जिले पहुंचे. सभी छात्रों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
जिले के 11 छात्र अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं. दरअसल ये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा में रह रहे थे. 25 मार्च को कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री के द्वारा लॉकडाउन की घोषणा करने से सभी वहीं फंस गए थे. छात्रों के परिजन इन्हें घर वापस लाने के लिए लगातार राज्य सरकार से गुहार लगा रहे थे और अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्हें वापस लाने के लिए सैकड़ों बसों को रवाना किया, जिससे ये सकुशल अपने जिले पहुंच गए हैं
शनिवार शाम कोटा से 32 छात्रों को लेकर निकली रोडवेज की बस रविवार दोपहर बाद रायबरेली पहुंची. इन 32 में से 6 छात्रों को बस ने उन्नाव छोड़ा और बाकी छात्रों को लेकर रायबरेली जिला अस्पताल पहुंची. यहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की. बाद में बस अमेठी के 15 छात्रों को छोड़ने के लिए अमेठी के लिए रवाना हो गई.