बरेली: जिले के सिविल लाइंस के रहने वाले मुदित का बचपन का ख्वाब एक बाइक बनाने का था. मुदित के पिता ऋषिपाल सिंह पुलिस विभाग में डॉक्टर हैं. अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए मुदित ने मैकेनिकल में प्रवेश लेना चाहा, लेकिन प्रवेश नहीं मिल सका फिर सीएस चुन लिया, लेकिन मैकेनिकल फील्ड में जाकर मुदित ने एक बाइक तैयार की है, जो पेट्रोल के साथ बैटरी से भी चलती है.
पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलने वाली बाइक. इसे भी पढ़ें:- अब छूटेगी मोबाइल की लत, बरेली में खुला नशा मुक्ति केंद्र
पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलती है यह बाइक
मुदित ने अभी इस बाइक का नाम हाइब्रिड दिया है. उन्होंने पुरानी बाइक पर यह प्रयोग किया है. वह अब नई बाइक डिजाइन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने पेट्रोल-बैटरी की एक किड तैयार की है. जिसे किसी भी बाइक में लगा सकते हैं. मुदित की हाइब्रिड बाइक की खासियत यह है कि यह दोनों ईंधन से चलती है. अभी तक बैटरी से चलने वाली जो बाइक स्कूटी बाजार में आई हैं. वह केवल एक ईधन पर निर्भर है.
बैटरी से बाइक चलाने पर 40 किमी प्रति घंटे की आती है स्पीड
दोनों ईधन से चलने का फायदा बताते हुए मुदित कहते हैं कि मान लीजिए पेट्रोल खत्म हो गया तो बैटरी का उपयोग कर सकते हैं. बैटरी डाउन होने पर पेट्रोल से चला सकते हैं. अब वह इसका पेटेंट कराकर स्टार्टअप शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं. इसके लिए निवेशकों से भी संपर्क साध रहे हैं. मुदित बताते हैं कि बैटरी से बाइक चलाने पर शहर में औसतन 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड आती है. मुदित स्पीड बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. दूसरा बाइक चलाने के दौरान ही बैटरी चार्ज हो जाए वो इस रिसर्च में जुटे हैं.