उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेल्फी के चक्कर में गई छात्र की जान, घर में मचा कोहराम - नई बस्ती नया अस्पताल

बरेली में रेलवे पुल पर सेल्फी लेना एक छात्र को महंगा पड़ गया. छात्र सेल्फी तो ले नहीं पाया पर रेलवे इंजन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

Bareilly latest news  etv bharat up news  सेल्फी के चक्कर में गई जान  सेल्फी के चक्कर में गई छात्र की जान  घर में मचा कोहराम  Student life lost  due to selfie in Bareilly  में रेलवे पुल पर सेल्फी  बरेली में रेलवे पुल पर सेल्फी  छात्र की मौत  बरेली के नवाबगंज थाना  नई बस्ती नया अस्पताल  नवाबगंज थाने के एसआई
Bareilly latest news etv bharat up news सेल्फी के चक्कर में गई जान सेल्फी के चक्कर में गई छात्र की जान घर में मचा कोहराम Student life lost due to selfie in Bareilly में रेलवे पुल पर सेल्फी बरेली में रेलवे पुल पर सेल्फी छात्र की मौत बरेली के नवाबगंज थाना नई बस्ती नया अस्पताल नवाबगंज थाने के एसआई

By

Published : Mar 2, 2022, 7:40 AM IST

बरेली:बरेली में रेलवे पुल पर सेल्फी लेना एक छात्र को महंगा पड़ गया. छात्र सेल्फी तो ले नहीं पाया पर रेलवे इंजन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बरेली के नवाबगंज थाना इलाके में मंगलवार की रात एक हाई स्कूल का छात्र अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेने के लिए रेलवे पुल पर चढ़ा था, तभी हादसा हो गया. जिसमें छात्र की मौत हो गई.

सेल्फी बनी काल

दरअसल, बरेली के नवाबगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती नया अस्पताल निवासी साहिल (16) मंगलवार रात अपने दोस्तों के साथ बिजौरिया रेलवे स्टेशन पर टहलने गया था. नवाबगंज के एक निजी विद्यालय में ग्यारहवीं का छात्र साहिल बिजौरिया रेलवे स्टेशन की रेल लाइन पर स्थित सिगय्या नाले के ऊपर बने रेलवे के कैंची पुल पर सेल्फी ले रहा था, तभी ये हादसा पेश आया, जिसमें उसकी मौत हो गई.

सेल्फी के चक्कर में गई छात्र की जान

इसे भी पढ़ें - लव मैरिज से नाराज दो भाइयों ने बहन की गोली मारकर की हत्या

बताया जा रहा है कि छात्र साहिल दोस्तों के साथ नाले पर बने रेलवे पुल पर चढ़ा था, जहां सेल्फी लेते वक्त ट्रेन की इंजन की चपेट में आ गया. वहीं, साहिल के ट्रेन की चपेट में आने के बाद उसके साथ गए उसके दोस्त घबराकर मौके से भाग निकले. इधर, जैसे ही उसकी मौत की सूचना परिवार को मिली तो घर में कोहराम मच गया. साहिल अपने मां-बाप का इकलौता संतान था. उसकी मौत के बाद घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

वहीं, नवाबगंज थाने के एसआई राजकुमार ने बताया कि सेल्फी लेने के चक्कर में एक छात्र ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया. जिसमें उसकी मौत हो गई. शव को पंचनामे के बाद जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details