बरेली:सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक 16 साल के 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने सुसाइड नोट में ऐसा करने की वजह खुद के अंदर लड़कियों के लक्षण होना बताया. उसने लिखा है कहा कि वो सिंगर बनना और बच्चों को आर्ट सिखाना चाहता था, लेकिन वह लोगों के तानों से परेशान हो गया था. वह अपने पिता को शर्मिंदा नहीं करना चाहता था. इसलिए उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया.
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक छात्र व उसके पिता उत्तराखंड के निवासी है. बरेली के अंदर जॉब करने के कारण वे सुभाष नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे. उनके पिता बरेली के पुराने रोडवेज के पास एक मित्र की दुकान पर थे. तभी छोटे बेटे ने फोन कर बताया कि भाई ने फांसी लगा ली है. उन्होंने घर पहुंचकर देखा कि कमरे में बेटे का शव गमछे से लटका हुआ था.