बरेली :जिले के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में कक्षा 12 के एक छात्र ने बोर्ड परीक्षा में गणित का पेपर खराब होने से परेशान होकर अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र ने अपने घर में ही घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि युवक कई महीने से मानसिक रूप से परेशान था और उसका एक निजी हॉस्पिटल में इलाज भी चल रहा था.
दरअसल, बिथरी चैनपुर क्षेत्र के उगनपुर गांव का रहने वाला इंटर का छात्र यशपाल (17) अपनी 3 बहनों में अकेला भाई था. वह इन दिनों यूपी बोर्ड से एग्जाम दे रहा था. यशपाल के पिता सफाई कर्मचारी के पद पर बरेली के आंवला ब्लॉक में तैनात हैं. मृतक छात्र यशपाल के ताऊ के बेटे भाई नरेंद्र कुमार ने बताया कि उसका चचेरा भाई यशपाल बिथरी चैनपुर के राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई कर रहा था. इन दिनों उसके बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं. छात्र यशपाल भी अपने इंटर के एग्जाम दे रहा था.
मृतक छात्र यशपाल के भाई नरेंद्र कुमार की मानें तो सोमवार को यशपाल का मैथ का पेपर था जो खराब हो गया. इसके बाद पेपर खराब होने के चलते छात्र यशपाल परेशान रहने लगा. वहीं, बुधवार को जब मकान में कोई नहीं था, तब उसने अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक दौड़े, तब तक छात्र यशपाल की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी लगते ही परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. छात्र की लाश को देखकर घर में कोहराम मच गया.