उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले गर्लफ्रेंड के लिए खरीदा गिफ्ट, फिर कानों में रूई लगाकर छात्र ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

बरेली में एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. छात्र ने मरने से पहले अपने कानों में रूई लगा ली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
बरेली

By

Published : Nov 25, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 6:51 PM IST

बरेली:सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले इंटर के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने आत्महत्या करने से पहले साथ पढ़ने वाली छात्रा के लिए पहले बाजार गिफ्ट खरीदा था. अब ऐसा क्या हुआ था कि गिफ्ट खरीदने के बाद छात्र ने आत्महत्या कर ली. इसकी वजह जाने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सिठौरा का रहने वाला मोहित इस्लाम इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था. सूत्रों के अनुसार मोहित गुरुवार को घर से स्कूल जाने की बात कह कर निकला था. लेकिन स्कूल नहीं गया और साथ अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करता रहा. इसके साथ उसने साथ पढ़ने वाली छात्रा के लिए गिफ्ट खरीदा और घर जाने की बात कह कर दोस्तों से अलग चला गया.

वहीं, इसके कुछ देर बाद सुभाषनगर थाने क्षेत्र की पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की लाश रेलवे लाइन पर पड़ी है. युवक के कानों में रुई भरी हुई है. इस बात से पुलिस ने अनुमान लगाया कि युवक ने आत्महत्या की है. ट्रेन की आवाज सुनाई न दे इसीलिए अपने कानों में रुई लगा रखी थी. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. तो पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस शव की शिनाख्त करने में दोबारा जुट गई.

ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने वाले छात्र मोहित के भाई राजेश की माने तो मोहित की उसके साथ में पढ़ने वाली एक लड़की से बातचीत होती थी . मोहित के दोस्तों ने बताया था कि उसने बाजार से छात्रा के लिए गिफ्ट भी खरीदा था. उसके बाद क्या हुआ ये नहीं मालूम. अनुमान लगाया जा रहा है कि साथ में पढ़ने वाली छात्रा से गिफ्ट को लेकर कोई ऐसी बात हुई जिसके चलते मोहित ने आत्महत्या कर ली. लेकिन, हकीकत क्या है यह मालूम नहीं है.


सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि एक छात्र ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या करने की वजह की जांच की जा रही है.


यह भी पढे़ं: कैंटीन में सो रहा था संचालक, सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट

Last Updated : Nov 25, 2022, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details