उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली के खेत में टूटी हाईटेंशन लाइन, तार की चपेट में आने से छात्रा की जलकर मौत - अगरास गांव में हाईटेंशन लाइन से बच्ची की मौत

बरेली के एक गांव में एक खेत पर 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिरा गया. जिसकी चपेट में आने से एक छात्रा की जलकर मौत हो गई.

Etv Bharat
चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत

By

Published : May 12, 2023, 9:30 PM IST

बरेली:फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अगरास गांव के बहारी साइड में लगे बिजली ट्रांसफार्मर पर जा रही हाईटेंशन 11000 की लाइन का तार अचानक शुक्रवार को टूट कर रास्ते पर गिर पड़ा. उसी जगह गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे. जिससे टूटे तार की चपेट में 11 साल की छात्रा सोफिया आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही करंट लगने से जल कर मौत हो गई. उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया.

छात्रा की मां जैरा बी का रो रोकर बुरा हाल है. छात्रा की मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. सभी लोग गांव के बाहरी साइड की ओर दौड़ पड़े. सूचना पर पहुंचे एसआई ब्रह्मपाल सिंह के पुलिस फोर्स ने ग्राम वासियों को समझा-बुझाकर शांत किया. पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीण गुड्डू ने बताया की बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है.

ग्रामीण ने बताया कि यह लाइन 20 साल पुरानी है और इसके तार पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं. छात्रा के पिता जाहिद हुसैन गांव में ही मेहनत मजदूरी कर के परिवार का पालन पोषण कर करते है. पिता ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई कर मुआवजे की मांग की है. इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बिजली का तार टूटकर अचानक गिर गया. जिससे करंट लगने से एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची के शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:हाईटेंशन लाइन गिरने से झुलसी महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details