बरेली:जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में छात्र का शव स्कूल के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि स्कूल से छात्र एक दुकान पर काम करने जाता था और उसके बाद रात में घर पहुंचता था. वहीं शनिवार की रात जब छात्र घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन उसे खोजने निकल पड़े. कुछ देर बाद छात्र का शव स्कूल के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला. फिलहाल पूरे मामले में छात्र की हत्या की आशंका जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि छात्र स्कूल से छुट्टी के बाद एक कपड़े की दुकान पर काम करने जाता था. इसके बाद वहां से वह रात को घर जाता था. शनिवार को जब वह घर वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने उसे ढूढ़ना शुरू कर दिया. इसके बाद दुकान पर उसकी जानकारी ली गई. इसके कुछ ही देर बाद उसका शव स्कूल के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला.