उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में एडीजी ने की बैठक , कहा- होली पर नहीं बिगड़ने देगें कानून-व्यवस्था - law and order

होली पर जिले का सांप्रदायिक माहौल कायम रहे. इसके लिए एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों तथा संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की. तो वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों से होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की.

बरेली में एडीजी ने की बैठक

By

Published : Mar 16, 2019, 3:02 PM IST

बरेली:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली पर्व पर निकलने वाले लाट साहब के जुलूस के मद्देनजर एडीजी ने पुलिस प्रशासन और संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की. इस बैठक में लोगों ने होली के पर्व को कैसे शांतिपूर्वक मनाया जाए. उस पर विचार रखें. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की.

बरेली में एडीजी ने की बैठक


होली के पर्व पर बड़े लाट साहब का जुलूस और छोटे लाट साहब का जुलूस निकालने की प्रथा है. इस जुलूस में हर साल हुड़दंग मचाया जाता है. जिले में सांप्रदायिक माहौल भी बिगड़ने की आशंका रहती है. इसी के मद्देनजर जिले में लगातार पीस मीटिंग की जा रही है. बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र पुलिस लाइन स्थित सभागार में पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन और संभ्रांत लोगों के साथ होली के पर्व पर एक विशेष बैठक की.


इस बैठक में संभ्रांत लोगों ने होली के पर्व होने वाले हुड़दंग की शिकायत पुलिस प्रशासन से की. तो वहींपुलिस अधिकारियों का दावा है, कि जिले में कानून व्यवस्था को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details