बरेलीः बर्ड फ्लू के खतरे के बीच रिठौरा कस्बे के जंगल में एक पीपल के पेड़ के नीचे बुधवार की सुबह दर्जन भर कौवों के मृत मिलने से हड़कंप मय गया. आस पास अलग- अलग जगहों पर कई कौवों के शव मिले. कुछ कुत्ते कौवों के शव को नोच रहे थे. सूचना पर पशु चिकित्सा की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद मृतक कौवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
बर्ड फ्लू के बीच मृत पक्षियों के मिलने से हड़कंप, जांच के लिए भेजे गये कौवे - dozen crows died in bareilly
बरेली में बर्ड फ्लू के खतरे के बीच रिठौरा कस्बे के जंगल में एक पीपल के पेड़ के नीचे दर्जन भर कौवों को मृत पाया गया. इन मृत पक्षियों को कुत्ता अपना निवाला बना रहे थे. मृत पक्षियों को फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
एक दर्जन से अधिक कौवे मिले मृत
बर्ड फ्लू के खतरे के बीच रिठौरा कस्बे के जंगल में एक पीपल के पेड़ दर्जन भर कौवे मृत मिलने पाए गये. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तुरंत राजकीय पशु चिकित्सालय रिठौरा को दी. सूचना मिलते ही राजकीय पशु चिकित्सालय रिठौरा में तैनात डॉ स्वतन्त्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहंचे. टीम ने दूर -दूर मृत पड़े कौवों को एक स्थान पर इकट्ठा किया. जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत आलाधिकारियों को भी दी गई.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गये मृत पक्षी
मृत पक्षियों की जानकारी के बाद सीवीओ डॉ ललित वर्मा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके का निरीक्षण किया. सीवीओ डॉक्टर ललित वर्मा ने बताया सभी मृत कौवों का बिथरीचैन अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा. डॉक्टर का कहना है रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर आगे कुछ कहा जा सकता है.