बरेली:एसटीएफ को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार किलो अफीम बरामद की गई है, जिसकी कीमत 40 लाख बताई जा रही है. अफीम तस्करों के तस्करी करने का तरीका बेहद निराला था, जिस वजह से पुलिस इनको पकड़ने में असफल हो रही थी.
एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 40 लाख की अफीम समेत दो तस्कर गिरफ्तार
बरेली एसटीएफ को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार किलो अफीम बरामद की गई है.
झारखंड से बरेली लाये थे अफीम
यह तस्कर बाकायदा ट्रेन के एसी कोच में रिजर्वेशन करवाते थे, फिर अपने पैरों में अफीम को छिपा लेते थे. तस्करों के मुताबिक एसी कोच में किसी भी तरह की जीआरपी और आरपीएफ तलाशी नही लेते थे. दोनों तस्कर झारखंड से बरेली अफीम को लाये थे. इस बीच एसटीएफ ने दोनों को धर दबोचा. अब एसटीएफ इनके और साथियों की तलाश में जुट गई है. एसटीएफ प्रभारी अजय पाल सिंह के मुताबिक इन तस्कर के पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम करता है जो जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.
इसे भी पढ़ें :-नोएडा: सेक्टर-75 के एक फ्लैट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ खाक