उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेलीः एम्बुलेंस के जरिए हो रही थी चरस की तस्करी, STF ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार - रोहिलखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी

बरेली में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर 16 लाख कीमत की 16 किलो चरस के साथ दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. यह चरस एम्बुलेंस के जरिए नेपाल के रास्ते रामपुर ले जाई जा रही थी.

etv bharat
गिरफ्तार चरस तस्कर

By

Published : Mar 2, 2020, 10:32 PM IST

बरेलीः एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चरस नेपाल के रास्ते रामपुर ले जाई जा रही है और तस्करों को कुछ देर के लिए रुकना है. एसटीएफ ने सूचना को सही मानते हुए अपना जाल बिछाया और तस्करों को रोहिलखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार कर लिया.

नेपाली टका भी हुआ बरामद
दरसल STF को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चरस नेपाल के रास्ते रामपुर लाई जा रही है और तस्करों को कुछ देर रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के पास किसी से मिलने के लिए रुकना है. इस पर एसटीएफ ने कार्रवाई की और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों के पास से भारतीय मुद्रा के साथ नेपाली मुद्रा भी बरामद की गई है.

16 किलो चरस बरामद.

16 किलो चरस हुआ बरामद
एसटीएफ प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर एम्बुलेंस के जरिए नेपाल के रास्ते चरस की खेप लेकर उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर पहुंचाने जा रहे हैं. सभी तीन तस्करों को संजय नगर तिराहे के पास एक एम्बुलेंस से गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से 16 लाख कीमत की 16 किलो चरस बरामद हुई है.

यह भी पढ़ेंः-बरेली: युवक की हत्या कर जलाया शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details