बरेली:जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने एक मीटिंग की. बरेली पहुंचे नगर निकाय चुनाव प्रभारी समाजवादी पार्टी के विधायक बृजेश यादव ने कहा कि किसी दागी व्यक्ति को नगर निकाय चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने नगर निकाय चुनाव में पहले की अपेक्षा काफी सीटें जीतने का भी दावा किया.
नगर निकाय चुनाव नजदीक आते ही चुनावी पार्टियां सक्रिय हो जाती हैं. चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन शुरू हो जाता है. इसी के तहत समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने बरेली के एक होटल में बरेली नगर निगम के मेयर और अन्य प्रत्याशी के नाम को लेकर और चुनावी तैयारियों के लिए एक बैठक की. जहां नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी राय रखी और जिताऊ कैंडिडेट के नामों को लेकर चर्चा भी हुई.
बरेली के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नगर निकाय चुनाव प्रभारी विधायक बृजेश यादव ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई है. जिताऊ कैंडिडेट के नाम को फाइनल किया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बरेली में स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर को बर्बाद कर दिया गया है. विकास छोटी गलियां और बस्तियों में नहीं हुआ है.