उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधायक बृजेश यादव का बयान- पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले को नहीं दिया जाएगा टिकट - bareilly latest news

नगर निकाय चुनाव को लेकर सपा पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में सपा विधायक बृजेश यादव ने कहा कि किसी भी दागी व्यक्ति को आगामी चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा.

विधायक बृजेश यादव
विधायक बृजेश यादव

By

Published : Apr 3, 2023, 10:47 PM IST

जानकारी देते हुए विधायक बृजेश यादव

बरेली:जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने एक मीटिंग की. बरेली पहुंचे नगर निकाय चुनाव प्रभारी समाजवादी पार्टी के विधायक बृजेश यादव ने कहा कि किसी दागी व्यक्ति को नगर निकाय चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने नगर निकाय चुनाव में पहले की अपेक्षा काफी सीटें जीतने का भी दावा किया.

नगर निकाय चुनाव नजदीक आते ही चुनावी पार्टियां सक्रिय हो जाती हैं. चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन शुरू हो जाता है. इसी के तहत समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने बरेली के एक होटल में बरेली नगर निगम के मेयर और अन्य प्रत्याशी के नाम को लेकर और चुनावी तैयारियों के लिए एक बैठक की. जहां नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी राय रखी और जिताऊ कैंडिडेट के नामों को लेकर चर्चा भी हुई.

बरेली के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नगर निकाय चुनाव प्रभारी विधायक बृजेश यादव ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई है. जिताऊ कैंडिडेट के नाम को फाइनल किया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बरेली में स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर को बर्बाद कर दिया गया है. विकास छोटी गलियां और बस्तियों में नहीं हुआ है.

नगर निकाय चुनाव प्रभारी बृजेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी ऐसे किसी भी व्यक्ति को टिकट नहीं देगी. जिसके कारण पार्टी की इमेज खराब हो और जो अदालत से दोषी करार होगा. उसे भी पार्टी टिकट नहीं देगी. साफ-सुथरी इमेज के लोगों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले लोगों को भी चुनावी मैदान में टिकट नहीं दिया जाएगा.

राहुल गांधी पर पहले सजा का ऐलान होना और उसके बाद उनकी सदस्यता खत्म करने के सवाल पर नगर निकाय चुनाव प्रभारी बृजेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बगैर ही उस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि समय आने पर इसका जवाब पब्लिक देगी. पब्लिक में नाराजगी है. लोकतंत्र से चुने हुए किसी भी व्यक्ति को असंवैधानिक तरीके से हटाना कहीं भी सही नहीं है.

यह भी पढ़ें-जेल विभाग में योगी सरकार ने किया नया प्रयोग, एसपी रैंक के पांच अधिकारी तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details