बरेलीः उत्तराखंड से मुसलमानों के पलायन का मुद्दा गरमाता जा रहा है. आइएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने उत्तराखंड की धामी सरकार की धमकी देते हुए कहा कि हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं. अगर सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया तो हम उत्तराखंड जाकर सरकार का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा, हम अपनी मजारों, मस्जिदों और मदरसों पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे.
आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने दरगाह आला हजरत स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में जो कुछ हो रहा है वह पूरे हिंदुस्तान में कराना चाहते हैं. उत्तराखंड में हिंदू महापंचायत बुलाई गई थी, उसे स्थगित कर दिया गया है. मेरा इस सिलसिले में ये कहना है कि मुस्लिम महापंचायत अगर 18 का एलान नहीं किया गया होता तो हुकूमत 15 जून की हिंदू महापंचायत को टालने का फैसला नहीं लेती.
तौकीर रजा ने कहा कि हमें मजबूर मत करो कि हम किसी एक्शन पर रिएक्शन करने को मजबूर हो जाए. हुकूमत को सही वक्त पर फैसला लेना चाहिए, इससे किसी भी दिन देश का माहौल खराब हो सकता है. उत्तराखंड में कितने मजार शहीद कर दिए गए है. अगर वैध और अवैध की बात है तो हमारा कहना है आपकी हाथ में ताकत है, 1921 का हर नगर पालिका में रिकॉर्ड होगा. उसके बाद के बने मजारों को हम खुद तोड़ेंगे लेकिन बीजेपी को भी फिर मंदिरों को तोड़ना होगा.