बरेली:समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा बरेली पहुंची. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी को अपनी बहन बताया. साथ ही उन्होंने 2022 में सपा सरकार बनने पर योजनाओं की धनराशि को दोगुना करने का आश्वासन दिया.
बरेली के सर्किट हाउस में सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने प्रियंका गांधी के बंजारे समाज के साथ मीटिंग करने के सवाल पर प्रियंका गांधी को अपनी बहन बताया. लीलावती कुशवाहा ने प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि यह सब तो चलता है. वह मेरी बड़ी बहन है और हम बहनों के साथ हैं. हम महिलाओं के खिलाफ नहीं हैं.
समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने बंजारा समाज के साथ मीटिंग करने को लेकर प्रियंका गांधी के इस कदम की सराहना की. लीलावती कुशवाहा ने कहा कि हम आम आदमी के साथ बैठेंगे मैं खुद बैठती हूं जो प्रेम से बुलाएगा.उसके घर हम जरूर जाएंगे.