उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली पहुंचे राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, कहा- छोटे उद्योगों से लोग बनेंगे आत्मनिर्भर

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह मंगलवार को बरेली पहुंचे. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की बात की. इस दौरान उन्होंने एक जिला एक उत्पाद योजना में बरेली के फर्नीचर, जरी-जरदोजी और झुमके की तारीफ की.

chaudhary udhaybhan singh
चौधरी उदयभान सिंह

By

Published : Jun 30, 2020, 7:58 PM IST

बरेली: राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह आज बरेली पहुंचे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे उद्योगों से लोग आत्मनिर्भर बनेंगे. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लोकल को वोकल बनाने की बात कही.

मंत्री ने बरेली के उत्पादों की तारीफ की
भाजपा राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने एक जिला एक उत्पाद योजना में बरेली के फर्नीचर, जरी-जरदोजी और झुमके की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां का फर्नीचर पूरे देश में जाता है. इसके अलावा जरी-जरदोजी ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है.

लोकल को वोकल, वोकल को ग्लोबल बनाने पर सरकार जोर दे रही है. हर युवा को काम मिले उसके लिए सरकार ने विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप योजना, कौशल विकास केंद्र शुरू किए हैं. इस दौरान सर्किट हाउस में राज्यमंत्री से मिलने कई विधायक और भाजपा नेता पहुंचे. इस दौरान सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. कई नेताओं ने मास्क भी नहीं लगाए हुए थे.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर फतेहपुर सीकरी से चुनाव जीतने वाले चौधरी उदयभान सिंह को प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से राजनीति के सफर में चौधरी उदयभान सिंह ने पार्टी को शहर से देहात तक पहुंचाया. चौधरी उदयभान सिंह 1991 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सक्रिय राजनीति में पर्दापण किया.

चौधरी उदयभान सिंह आगरा जिले की फतेहपुर सीकरी से विधायक हैं. भाजपा के प्रमुख नेताओं में इनका नाम शामिल है. ये दयालबाग विधानसभा सीट से भी विधायक रह चुके हैं. फतेहपुर आगरा की प्रमुख विधानसभा सीट है और लोकसभा की सीट भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details