उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रूलर मार्टः आमजन की सुविधा, किसानों के लिए लाभदायक - बरेली में प्रदेश का पहला मोबाइल रुरल मार्ट

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रुरल मार्ट के जरिए किसानों और स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद सीधे ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं. अब नाबार्ड के सहयोग से मोबाइल रुरल मार्ट भी तैयार किया जा रहा है.

रुरल मार्ट
रुरल मार्ट

By

Published : Jan 25, 2021, 2:39 PM IST

बरेलीःजिले में प्रधानमंत्री का वोकल फॉर लोकल का सपना साकार हो रहा है. यहां रूलर मार्ट के जरिए किसानों और स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद सीधे ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं. नाबार्ड के सहयोग से प्रदेश का पहला मोबाइल रूरल मार्ट भी तैयार किया गया है. मोबाइल रूरल मार्ट में किसानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की घर-घर डिलीवरी होगी.

किसानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अच्छी आय
जहां इस मार्ट के जरिए किसान अपने बनाए हुए उत्पाद सीधे ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं. साथ ही साथ उसकी उगाई हुई ताजी सब्जियां भी ग्राहकों तक पहुंच रही हैं. इस लोकल मार्ट के जरिए किसानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अच्छी आय हो रही है. साथ ही साथ इस मार्ट से खरीदारी करने वाले ग्राहक भी खुश हैं कि उनको ताजी हरी सब्जियों के साथ-साथ प्योर क्वालिटी के उत्पाद भी मिल रहे हैं.

रुरल मार्ट
इस मार्ट से किसानों के साथ-साथ ग्राहक भी खुशनाबार्ड के सहयोग से तैयार रूलर मार्ट संचालन कर रही कर्मचारी ने बताया कि किसानों से तैयार उत्पाद और हरी ताजी सब्जियों की मार्ट के अंदर काफी अच्छी तरह से बिक्री हो रही है. ग्राहक किसानों से तैयार सामानों को पसंद कर रहा है. साथ ही साथ ग्राहकों को ताजी हरी सब्जियां मिलने से किसानों के साथ-साथ ग्राहक भी खुश हैं. किसानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गुड़, तेल, हल्दी, मिर्च, मसाले, अचार आदि कई तैयार वस्तुएं ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं.सीधी बिक्री से किसानों को बिचौलियों के चंगुल से भी आजादी मिलेगीडीडीएम नाबार्ड डीके मिश्रा ने बताया इस मोबाइल रूरल मार्ट से किसान सीधे अपने उत्पादों की बिक्री करेंगे इसलिए उपभोक्ता को भी यह किफायती दामों पर उपलब्ध होगा. सीधी बिक्री से किसानों को बिचौलियों के चंगुल से भी आजादी मिलेगी. इससे आय भी बढ़ेगी. खेत से निकली ताजी सब्जियां आम लोगों को आसानी से दरवाजे पर ही मिल जाएंगी.

781 किसान और 12 स्वयं सहायता समूह
आने वाले दिनों में इस मार्ट के जरिये करीब 781 किसान और 12 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद की सीधी बिक्री होगी. अभी जिले में एक रूरल मार्ट का संचालन किया जा रहा है. वहीं, अब मोबाइल रूरल मार्ट भी तैयार किया गया है. इस तरह के प्रयोग के सफल रहने पर नाबार्ड जल्द ही प्रदेश के दूसरे जनपदों में भी ऐसे मोबाइल मार्ट का गठन करेगा. इसमें जैविक सब्जी, गुड़, सिरका, दालें, शहद, मसाले, सरसों तेल की बिक्री की जा रही है. आने वाले समय में अन्य उत्पाद भी मार्ट के जरिए बेचे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details