उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- भाजपा शेर की खाल ओढ़े हुए एक गीदड़ है - अखिलेश यादव

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बरेली पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को शेर की खाल ओढ़े हुए एक गीदड़ बताया.

ौ
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 11:01 AM IST

अजय राय बोले.

बरेली: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय देर शाम बरेली पहुंचे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोर दार स्वागत किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था राम भरोसे चल रही है. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के शेर वाले बयान पर कहा कि बीजेपी शेर की खाल में गीदड़ है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की 80 सीटों पर तैयारी कर रही है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

डिप्टी सीएम का बेटा गरीबों की जमीन कर रहा कब्जा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय देर शाम बरेली पार्टी कार्यलय पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून के नाम पर जंगलराज चल रहा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा प्रदेश की 80 सीटों पर जीत के दावे को लेकर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कौशांबी जिले में डिप्टी सीएम केशव का बेटा गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहा है. अपनी जमीन को लेकर गरीब रो रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मंत्री कौशल किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बेटे की पिस्टल से उनके ही घर में ही हत्या हो जा रही है. लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़गी कांग्रेस
मऊ के घोसी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जनता का मिजाज क्या है, यह सामने आ चुका है और इसका जवाब अब लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा. जब भारतीय जनता पार्टी का नाम खत्म हो जाएगा. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की 65 सीटों के बंटवारे का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ऐसे में एक बार फिर इंडिया गठबंधन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने फिर नया विवाद छोड़ दिया है. उनके मुताबिक वह प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

शेर की खाल ओढ़े हुए गीदड़ है बीजेपी
उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के शेर वाले बयान पर निशाना साधते हुए अजय राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शेर की खाल में गीदड़ है और वही इस तरह की बातें कर सकती है. उन्होंने कहा कि 38 दलों को साथ लेकर चलने वाली भाजपा अपने आप को शेर कह रही है. भाजपा दरअसल शेर की खाल ओढ़े हुए एक गीदड़ है.

यह भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों को शामिल करेगी कांग्रेस : अजय राय

यह भी पढे़ं- Politics On Caste Census: जातिगत जनगणना से क्यों डरे हैं पीएम मोदी, हमारी सरकार आई तो हम कराएंगे कास्ट सेंसस: राहुल गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details