बरेली: पंचायत चुनावों में सफलता के लिए भाजपा के खेवनहार कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह गुरुवार को बरेली पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने पार्टी दफ्तर पर बूथ अध्यक्षों संग आवश्यक बैठक की. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार और आंवला सांसद भी मौजूद रहे.
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र - पंचायत चुनाव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह गुरुवार को बरेली पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने पार्टी दफ्तर पर बूथ अध्यक्षों संग आवश्यक बैठक की. उन्होंने पंचायत चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दिए.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: बागी कहीं बिगाड़ न दें BJP का खेल, समझाने में लगे 'खेवनहार'
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की फिसली जुबान
हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष की मीडिया से बातचीत के दौरान जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि राज्य में योगी सरकार के कारण गुंडे माफिया और विकास भी आगे बढ़ रहे है. हालांकि, अगले ही पल संभलते हुए उन्होंने पूतववर्ती सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है. अपराधियों की संपत्ति पर सरकार का बुलडोज़र चल रहा है.