बरेली: जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए9 तारीख से बरेली में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. नाइट कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए आधी रात को एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने महकमे के तमाम आला अधिकारियों के साथ महानगर का भ्रमण किया. उन्होंने शहर के तमाम चौक-चौराहों पर जाकर खुद भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले बरेली में भी लगातार बढ़ रहे हैं जिस वजह से यहां प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाया है.
सड़क पर उतरे पुलिस कप्तान. रोडवेज बस अड्डे समेत सभी चौक चौराहों पर एक्टिव रही पुलिस एसएसपी रोहित सिंह सजवान आधी रात को एसपी सिटी, एसपी क्राइम समेत तमाम आला अधिकारियों के साथ शहर में भ्रमण पर निकले. इस दौरान उन्होंने कई बार जहां चौराहों पर रात्रि में गुजरने वाले लोगों को हिदायत भी दी. इसके साथ ही रोडवेज बस स्टेशन समेत शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस की तरफ से कोरोनाकाल में नाइट कर्फ्यू का किस तरह पालन कराया जा रहा है इस बारे में भी उन्होंने अधिकारियों सहित जानकारी हासिल की. नाइट कर्फ्यू के दौरान बाहर घूम रहे लोगों द्वारा कोई सटीक कारण न बता पाने पर उन लोगों के खिकाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई. वहीं रोडवेज़ बसों में भी पुलिस अफसरों ने उचित दूरी पर बैठकर यात्रा करने और मास्क लगाने को लेकर जागरुक किया गया.
कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में हो पालन
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि जिला प्रशासन ने जो निर्णय कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए लिया है, उन नियमों का पालन अच्छे से पुलिसकर्मियों के द्वारा कराया जा रहा है.