बरेली: जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ने लगा है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बरेली स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से अपनी कमर कस ली है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए बरेली के 300 बेड कोविड अस्पताल में लेबर रूम, आईसीयू और एक वॉर्ड बनाया है. जहां बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर की गर्भवती कोरोना पॉजिटिव महिलाओं का प्रसव कराया जा सकेगा.
कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का होगा प्रसव. 300 बेड के कोविड अस्पताल के सीएमएस डॉ. वागीश वैश्य ने बताया कि इस अस्पताल में अभी तक कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जाता था. गर्भवती कोविड महिलाओं के प्रसव के लिए अन्य अस्पतालों में इंतजाम थे, लेकिन मरीजों की कमी होने लगी तो कोविड अस्पतालों को बंद कर दिया गया.
अब सिर्फ बरेली मंडल में 300 बेड वाला कोविड अस्पताल ही कोरोना के इलाज के लिए तैयार है. इस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए विशेष सुविधा शुरू की गई. जिसमें कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए एक स्पेशल वॉर्ड बनाया गया है. जहां उनकी नॉर्मल डिलीवरी से लेकर ऑपरेशन तक की सारी सुविधा है. इतना ही नहीं, डॉक्टरों की एक टीम सिर्फ कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए हर वक्त तैयार रहेगी.
मंडल के चारों जिलों के गर्भवती महिलाओं का होगा प्रसव
बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में अगर कोई गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित होती है तो उसका प्रसव बरेली के 300 बेड कोविड अस्पताल में किया जाएगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. अस्पताल में आने वाली जच्चा-बच्चा का सही से इलाज हो सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है.
महिला डॉक्टर सहित पूरी टीम रहेगी हर वक्त तैयार
कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराने के लिए एक महिला डॉक्टर के साथ-साथ डॉक्टरों की पूरी टीम हर वक्त तैयार रहेगी. इतना ही नहीं, इस स्पेशल वॉर्ड के लिए मेडिकल स्टॉफ भी अलग रखा गया है, जो सिर्फ कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं का ही उपचार करेगी.