उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत विश्वगुरु बनने की राह पर- पूर्व पुलिस महानिदेशक - पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉक्टर सूर्यकुमार शुक्ला

यूपी के बरेली में पूर्व पुलिस महानिदेशक और वर्तमान में भाजपा के प्रशासनिक कार्यप्रभारी डॉक्टर सूर्यकुमार शुक्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उन्होंने कोरोनाकाल में जरूरतमंदों के लिए मददगार बनने वाली संस्थाओं का सम्मान किया.

पूर्व पुलिस महानिदेशक.
पूर्व पुलिस महानिदेशक.

By

Published : Feb 10, 2021, 8:44 AM IST

बरेली: यूपी के पूर्व पुलिस महानिदेशक और वर्तमान में भाजपा के प्रशासनिक कार्यप्रभारी का जिम्मा सम्भाल रहे डॉक्टर सूर्यकुमार शुक्ला ने बरेली में मंगलवार को ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत विश्वगुरु बनने की राह पर है. उन्होंने विपक्ष का होना जरूरी बताया. हालांकि उन्होंने कहा कि पहले अपराधी घटना करके घूमते थे, लेकिन वर्तमान में अपराधी यूपी में आने से भी कतराते हैं. पेश हैं उनसे बातचीत के प्रमुख अंश...

जानकारी देते संवाददाता.

यूपी के पूर्व पुलिस महानिदेशक सूर्य कुमार शुक्ल मंगलवार को बरेली पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने कोरोना काल में जिन सामाजिक संस्थाओं ने आमजन के लिए सहयोग किया, उनका स्वागत किया गया. उन्होंने बताया कि देश में कोरोना काल में लोगों ने जिस तरह एक दूसरे का सहयोग करने की नियत से आगे आए ये काबिलेतारीफ है. उन्होंने कहा कि जीवन के 36 साल पुलिस विभाग को देने के बाद भी उन्हें लगता है कि अभी भी बहुत कुछ ऐसा है जो कि किया जा सकता है. इसीलिए वह स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जुड़े हैं, ताकि समाज में जरूरतमंदों का सहयोग किया जा सके. इस मौके पर उन्होंने कोरोनाकाल में जरूरतमंदों के लिए मददगार बनने वाली संस्थाओं का भी सम्मान किया.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत विश्वगुरु बनने के लिए दृढ़संकल्पित हैं. साथ ही ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पहले सूबे में अपराधी बेलगाम थे, लेकिन अब यूपी में कानून का राज है. उन्होंने कहा कि पहले वसूली के लिए अपहरण हो जाया करते थे, लेकिन अब कानून का राज है और अपराधी यूपी में आना नहीं चाह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details