बरेली :महंगाई, बेरोजगारी एवं अन्य कई मुद्दों को लेकर मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय का घेराव किया. इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर हाथों में तख्तियां लेकर जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला. प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी का विरोज करते हुए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की. महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यूपी व केंन्द्र सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की.
प्रदर्शन के दौरान सपाइयों के साथ की फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए. फ्रंटल संगठनों में शामिल समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यादव युथ बिग्रेड और समाजवादी छात्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे. सपा कार्यकर्ता हाथों में महंगाई के विरोध में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पहले सपा मुख्यालय पहुंचे. उसके बाद प्रदर्शनकारी दामोदर स्वरूप पार्क होते हुए कलैक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचे. इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हल्ला किया.