उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपाइयों ने सिलेंडर सर पर उठाया, बोले- महंगाई ने लोगों को रुलाया - समाजवादी पार्टी

बरेली में गैस, डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर बहेड़ी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला प्रवक्ता और पूर्व विधायक अताउर्रहमान के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से सपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

सरकार की गलत नीतियों से बेरोजगारी और गरीबी बढ़ी.
सरकार की गलत नीतियों से बेरोजगारी और गरीबी बढ़ी.

By

Published : Feb 17, 2021, 3:01 PM IST

बरेली:गैस, डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर बुधवार को बहेड़ी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला प्रवक्ता और पूर्व विधायक अताउर्रहमान के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से सपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. कई कार्यकर्ताओं ने सिर पर गैस सिलेंडर उठाकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सरकार की गलत नीतियों से बेरोजगारी और गरीबी बढ़ी.

सरकार की गलत नीतियों से बेरोजगारी और गरीबी बढ़ी

इस दौरान पूर्व विधायक अताउर्रहमान ने कहा देश में सरकार की गलत नीतियों से बेरोजगारी और गरीबी बढ़ी है. इससे देश की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव के समय एक नारा दिया था, 'बहुत हुई महंगाई की मार, आपकी बार मोदी सरकार' लेकिन केंद्र में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से मंहगाई बढ़ती ही जा रही है. इसके चलते आम आदमी को रोजी रोटी का संकट आ गया है. महंगाई की मार से लोग रो रहे हैं.

उद्योगपतियों को फायदा

पूर्व विधायक अताउर्रहमान ने यह कहा कि उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने कृषि विरोधी बिल ले आई. इसमें किसान बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएं. घरेलू गैस की कीमतें बढ़ जाने से महिलाओं की रसोई का बजट डगमगा गया है. साथ ही पेट्रोल और डीजल की महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है.

सब्सिडी की सीमा को बढ़ाया जाए

देश के 70 साल के इतिहास में गैस, पेट्रोल-डीजल के दाम कभी भी इतने नहीं बढ़े हैं, जितने भाजपा सरकार के शासन में बढ़े हैं. पिछले साल बजट में पेट्रोलियम सब्सिडी 46 हजार करोड़ थी. इस साल के बजट में इसे कम करके 12 हजार करोड़ कर दिया गया है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से सम्बंधित ज्ञापन को एसडीएम बहेड़ी रमेश चन्द्र को सौपकर नारेबाजी करते हुए वापस चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details