बरेलीःनगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत लगा रहे हैं. इसी कड़ी मेंसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शनिवार को बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से नगर निकाय चुनाव में सपा को वोट देने की अपील की. वहीं, भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनकी पुरखे समाप्त हो जाएंगी पर समाजवादी पार्टी को समाप्त नहीं कर पाएंगे. नगर निकाय चुनाव में अखिलेश यादव की लहर चल रही है और समाजवादी पार्टी की हर जगह प्रचंड जीत होगी.
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के सभासद प्रत्याशियों और मेयर पद के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश ही नहीं देश भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. उसे समाप्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाना होगा. जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के एक बयान पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा,ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य मंत्री हैं और वह अपने विभाग का ध्यान नहीं दे रहे हैं. आजकल वह मुख्यमंत्री के विभाग को देख रहे हैं. कल भी मैंने सुना था कि उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी में अपराधी और अपराध बढ़ा है. अब अपराधियों की समीक्षा स्वास्थ्य मंत्री कर रहे हैं और गृहमंत्री का काम भी देखना चाहते हैं.