उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्रजेश पाठक के बयान पर सपा प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार, बोले- सपा को न तुम्हारे पुरखे समाप्त कर पाए, न तुम कर पाओगे - सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल

नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बरेली पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 6, 2023, 3:43 PM IST

बरेलीःनगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत लगा रहे हैं. इसी कड़ी मेंसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शनिवार को बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से नगर निकाय चुनाव में सपा को वोट देने की अपील की. वहीं, भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनकी पुरखे समाप्त हो जाएंगी पर समाजवादी पार्टी को समाप्त नहीं कर पाएंगे. नगर निकाय चुनाव में अखिलेश यादव की लहर चल रही है और समाजवादी पार्टी की हर जगह प्रचंड जीत होगी.

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल यह बोले.

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के सभासद प्रत्याशियों और मेयर पद के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश ही नहीं देश भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. उसे समाप्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाना होगा. जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के एक बयान पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा,ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य मंत्री हैं और वह अपने विभाग का ध्यान नहीं दे रहे हैं. आजकल वह मुख्यमंत्री के विभाग को देख रहे हैं. कल भी मैंने सुना था कि उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी में अपराधी और अपराध बढ़ा है. अब अपराधियों की समीक्षा स्वास्थ्य मंत्री कर रहे हैं और गृहमंत्री का काम भी देखना चाहते हैं.

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से कहना चाहता हूं कि स्वास्थ्य सेवाएं देखें. उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा है यहां दवाएं नहीं है, इलाज नहीं मिल रहा है, पैसा नहीं है आप उस पर बात करिए. इन्होंने पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. आप समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी बताते हो. तुम पलायन वादी लोग, विभिन्न दलों में जाने वाले लोग, समाजवादी पार्टी को तुम्हारे पुरखे भी समाप्त नहीं कर पाएंगी.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक आंदोलन है. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की बदहाली के खिलाफ लड़ रही है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी जल रही है. भारतीय संविधान की कसम खाने के बाद, महंत का चोला पहनने के बाद इस तरह की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल यह साबित करता हैं कि भारतीय जनता पार्टी की हवा निकल गई है.

ये भी पढ़ेंःनिकाय चुनाव 2023ः मेरठ में इन जरूरी मुद्दों को ध्यान में रखकर अपना पहला वोट डालेंगी छात्राएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details