बरेली: हाल ही में बंदूक से गोली चलने जैसे विवादित बयान देने वाले भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बरेली विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर इसे ध्वस्त कर दिया. सपा विधायक शहजिल इस्लाम का यह पेट्रोल पंप बरेली-दिल्ली नेशनल हाईवे पर परसाखेड़ा के पास है. गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना नक्सा पास कराए पेट्रोल पंप बनाए जाने पर यह कार्रवाई की.
बरेली विकास प्राधिकरण के मुताबिक विभाग की तरफ से पहले ही नोटिस भेजा जा चुका था. निर्माणकर्ता की तरफ से शमन मानचित्र पत्रावली दाखिल करने के लिए 15 दिनों का समय मांगा गया. इसके चलते उन्हें 15 दिनों का समय देते हुए नियत तिथि पर कार्रवाई की गई है. इस अवैध निर्माण को स्वयं ध्वस्त न करने पर ही प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी आशु मित्तल के नेतृत्व में सहायक अभियंता पी.के. गुप्ता, सहायक अभियंता व अवर अभियंताओं के साथ ही प्रवर्तन टीम व पुलिस बल की मदद से यह कार्रवाई की गई.