बरेली: सपा से मेयर प्रत्याशी के पद पर चल रहा घमाशान अब खत्म हो चुका है. समाजवादी पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी संजीव सक्सेना ने बृहस्पतिवार को अपना नाम वापस ले लिया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उन्होंने नाम वापस लिया है. संजीव संक्सेना ने खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताया है. कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर वह निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आईएस तोमर को चुनाव लड़ाएंगे.
सपा के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले संजीव सक्सेना को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया था. सपा के पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर ने निर्दलीय पर्चा भर दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल निर्देश दिए कि पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर को सपा का समर्थन दिया जाए. साथ ही सपा प्रत्याशी संजीव सक्सेना का नामांकन वापस कराया जाए. इस पर सपा के मेयर पद के प्रत्याशी संजीव सक्सेना ने अपना नाम वापस ले लिया. संजीव सक्सेना ने खुद को सपा का सच्चा सिपाही बताया और कहा की सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उन्होंने अपना नाम वापस लिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर वह निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आईएस तोमर को चुनाव लड़ाएंगे और उनको निकाय चुनाव में विजयी बनवाएंगे.बता दें की डॉ. आईएस तोमर दो बार बरेली के मेयर रह चुके हैं. पिछले निकाय चुनाव में भाजपा के उमेश गौतम ने 12 हजार वोटों से सपा के डॉ. आईएस तोमर को हराया था. इस बार भी भाजपा के प्रत्याशी उमेश गौतम और निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आईएस तोमर की सीधी टक्कर है.ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर अब कसेगा पुलिस का शिकंजा