बरेली:जनपद के मीरगंज विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक बनने की उम्मीद से समाजवादी पार्टी के टिकट पर सुल्तान बेग चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. सुल्तान बेग मीरगंज विधानसभा सीट से 3 बार विधायक रह चुके हैं पर 2017 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब चौथी बार विधायक बनने के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बनकर चुनाव में जुट गए है.
सपा के मीरगंज विधानसभा के उम्मीदवार सुल्तान बेग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ साइंस कृषि में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त किए हुए हैं और लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं.
जानकारी देते सपा प्रत्याशी सुल्तान बेग.
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात करते हुए मीरगंज विधानसभा के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुल्तान बेग ने कहा कि मेरे सामने चुनावी मैदान में कोई नहीं है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि किसान सड़कों पर बैठा है. नौजवान घर के अंदर बैठा है हर व्यक्ति दुखी है आमदनी कम हो गई है खर्चा ज्यादा हो गया है. महंगाई आसमान पर है. इतनी महंगाई आज से पहले हमने कभी नहीं देखी.
चुनावी मुद्दे पर कहा कि वह अगर विधायक बनते हैं तो विधानसभा क्षेत्र में किसानों के लिए कृषि विश्वविद्यालय बनाने का पूरा प्रयास करेंगे ताकि किसानों को उन्नत बीज और कम खर्चे पर अधिक पैदावार की तकनीक की जानकारी मिल सके.
इसे भी पढे़ं-बरेली: पूर्व सपा विधायक सुल्तान बेग ने पंचायत में दुष्कर्म पीड़िता के चेहरे से हटवाया पर्दा, वीडियो वायरल