उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनू सूद ने 8 माह की मन्हा की मदद करने की अपील की, इलाज के लिए चाहिए 16 करोड़ रुपये - बरेली की मन्हा

बरेली में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की बीमारी से पीड़ित 8 माह की मान्हा के लिए अब अभिनेता सोनू सूद ने लोगों से मदद की अपील की है. बच्ची को इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत है.

अभिनेता सोनू सूद.
अभिनेता सोनू सूद.

By

Published : Nov 30, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 6:35 PM IST

बरेली :जिले के किला थाना क्षेत्र की जकीरे निवासी सबा परवीन की बेटी मन्हा की मदद के लिए बॉलिवुड जगत ने आवाज उठाई है. बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद और राजपाल यादव ने पहले ही वीडियो जारी करके मासूम की मदद के लिए अपील की थी. अब बॉलीबुड के अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से 8 माह की बच्ची की जिंदगी बचाने के लिये मदद की अपील की है.

अभिनेता सोनू सूद.

उल्लेखनीय है कि 8 माह की मन्हा जन्म से ही गंभीर बीमारी स्पाइनल सर्कुलर एंट्रॉफी से ग्रसित है. इस बीमारी का इलाज भारत में संभव नहीं है. इस बीमारी का इलाज अमेरिका में कराना होगा. मन्हा की बीमारी का इलाज करने के लिए अमेरिका से जोलगेसम इंजेक्शन आना है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है. सबा परवीन मासूम मन्हा के साथ अपने मायके में रहती है.

सबा परवीन के पति ने मन्हा के जन्म से पहले ही उससे रिस्ता तोड़ दिया था. जिसके बाद सबा अपने मायके चली आई. जब सबा ने हॉस्पिटल में मन्हा की जांच कराई तो उसे गंभीर बीमारी होने की जानकारी हुई. सबा के घर की आर्थिक स्थित काफी खराब है इसलिए उसने सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक संगठनों से मदद की गुहार लगाई थी.सबा परवीन अपनी बच्ची की मदद के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी से मदद की गुहार लगा चुकीं हैं.

इसे भी पढ़ें-UPTET Paper Leak: लखनऊ में 10-10 हजार में बिका अभ्यर्थियों का भविष्य, बिहार का सॉल्वर गैंग भी शामिल

सीएम योगी ने मान्हा के इंजेक्शन के लिए उस पर लगने वाले टैक्स को माफ कर दिया है. इसके अलावा मन्हा की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन भी प्रयास कर रहे हैं. बरेली के पूर्व जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने भी इस बच्ची का जीवन बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. सारी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है. आंवला से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप और पूर्व मंत्री संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मासूम बच्ची की जिंदगी बचाने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया है. फिलहाल मन्हा को अभी तक अमेरिका से आने वाले इंजेक्शन का इंतजार है.

फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि मासूम बच्ची की जिंदगी बचाने के लिये हम सब लोग थोड़े-थोड़े रुपये से मदद करेंगे तो 16 करोड़ रुपये इकट्ठा हो जाएगा और मन्हा की जान बच जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 30, 2021, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details