उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुस्साहस: बरेली में महिला होमगार्ड को बीच सड़क पर जिंदा जलाया - baradari police station area of ​​bareilly

जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में एक महिला होमगार्ड को ड्यूटी पर जाते समय बीच सड़क पर जिंदा जला दिया गया. महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. महिला ने अपने दामाद पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है.

महिला होमगार्ड की हालत नाजुक.

By

Published : Jun 10, 2019, 9:37 AM IST

बरेली: जिले में ड्यूटी पर जा रही महिला होमगार्ड पर दबंगों ने बीच सड़क पर केरोसिन तेल डालकर जिंदा जला दिया. आनन-फानन में महिला होमगार्ड को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला ने अपने दामाद पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. घटना के बाद से आरोपी दामाद और उसकी मां फरार है.

महिला होमगार्ड को जिंदा जलाया.

क्या है पूरा मामला

  • महिला होमगार्ड कांति देवी बरेली कॉलेज में ड्यूटी के लिए जा रही थीं, तभी बारादरी थाना क्षेत्र में पागलखाने के पास एक महिला और पुरुष ने उसे घेर लिया.
  • दोनों ने महिला होमगार्ड के ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी.
  • महिला के चीखने पर उसे फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से वहां से निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
  • महिला के भतीजे दीपक ने बताया कि महिला होमगार्ड के मकान पर उसके दामाद की बुरी नियत है और वह उस पर कब्जा करना चाहता है.
  • महिला का भी यही आरोप है कि उसे उसके दामाद ने जलाया है.
  • वहीं महिला होमगार्ड के कलम बंद बयान लेने पहुंचे मजिस्ट्रेट आशुतोष गुप्ता का कहना है कि उन्होंने महिला के बयान ले लिए हैं.

महिला को सड़क पर सुनसान इलाके में केरोसिन डालकर जिंदा जलाया गया है. उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी, बरेली

ABOUT THE AUTHOR

...view details