उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: बुजुर्ग मां-बाप के हत्यरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - बेटे ने मां-बाप की हत्या कर दी

बरेली में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के वकील बेटे दुर्गेश ने अपने बुजुर्ग मां-बाप की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

murderer arrested in bareilly
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 10, 2020, 5:00 AM IST

बरेली:जिले में पुलिस ने मीरगंज थाना क्षेत्र में हुई बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक जिस बेटे को मां बाप ने पढ़ा लिखा कर वकील बनाया उसी बेटे ने अपने बुजुर्ग मां-बाप की हत्या कर दी. 13 अक्टूबर की सुबह बेटे ने पिता को सोते वक्त गोलियों से छलनी कर दिया. इसके बाद उसने मां को शौचालय में शौच करते वक्त ही गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को अंजाम देकर दुर्गेश फरार हो गया था और वह राजस्थान में रह रहा था. अचानक वह बरेली वापस आया था. सोमवार को पुलिस ने दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया. दरसल 13 अक्टूबर को मीरगंज थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में दुर्गेश ने संपत्ति विवाद में अपने मां-बाप की गोली मारकर हत्या कर दी थी. तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details