उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

20 हजार के खातिर बेटे ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर की पिता की हत्या - बरेली में पैसों के खातिर हत्या

बस्ती में पैसों के खातिर बेटे ने पुत्रों के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Nov 20, 2022, 10:11 PM IST

बरेली: जनपद में एक कलयुगी बेटे ने केवल ₹20000 की खातिर अपने बुजुर्ग पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पिता का बस कसूर इतना था कि उसने बेटे के हिस्से के ₹20000 देने से मना कर दिया था. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी देते हुए पुलिस कर्मी

जानकारी के मुताबिक, बरेली के हाफिज गंज थाना क्षेत्र के टांडा गांव के रहने वाले वृद्ध ख्यालीराम के चार बेटे हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ₹80000 के पेड़ भेजे थे. बताया जा रहा है कि ख्यालीराम ने ₹80000 के पेड़ बेचे और उन पैसों को बांट दिए. इस दौरान सबसे छोटा बेटा छविनाथ अपने हिस्से के ₹20000 बुजुर्ग पिता ख्यालीराम से मांग रहा था, जो कि पिता ने देने से मना कर दिया. आरोप है कि रविवार को ख्यालीराम घर में खाना खा रहा था कि तभी बुजुर्ग खाली राम का सबसे छोटा बेटा छविनाथ अपने दो बेटों के साथ उनके पास पहुंचा और ₹20000 की मांग की और जब उन्होंने मना कर दिया तो धारदार हथियार से कई वार कर पिता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

वहीं, घटना की जानकारी लगते ही हाफिज गंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

यह भी पढ़ें-साउथ इंडिया के लिए पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, जानिए समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details