बरेली: जनपद में एक कलयुगी बेटे ने केवल ₹20000 की खातिर अपने बुजुर्ग पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पिता का बस कसूर इतना था कि उसने बेटे के हिस्से के ₹20000 देने से मना कर दिया था. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक, बरेली के हाफिज गंज थाना क्षेत्र के टांडा गांव के रहने वाले वृद्ध ख्यालीराम के चार बेटे हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ₹80000 के पेड़ भेजे थे. बताया जा रहा है कि ख्यालीराम ने ₹80000 के पेड़ बेचे और उन पैसों को बांट दिए. इस दौरान सबसे छोटा बेटा छविनाथ अपने हिस्से के ₹20000 बुजुर्ग पिता ख्यालीराम से मांग रहा था, जो कि पिता ने देने से मना कर दिया. आरोप है कि रविवार को ख्यालीराम घर में खाना खा रहा था कि तभी बुजुर्ग खाली राम का सबसे छोटा बेटा छविनाथ अपने दो बेटों के साथ उनके पास पहुंचा और ₹20000 की मांग की और जब उन्होंने मना कर दिया तो धारदार हथियार से कई वार कर पिता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.