बरेलीःदिल्ली में तबलीगी जमात के मरकज से जुड़े कई लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हड़कंप मच गया है. वहीं जिले में भी दहशत का माहौल है. क्योंकि बरेली भी कहीं न कहीं इस्लामिक कल्चर और इस्लामिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि, जिले के कुछ लोग इस तबलीगी जमात से जुड़े हुए हो सकते हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन काफी सतर्क है.
तबलीगी जमात में शामिल थे 11 राज्य
दिल्ली निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का कनेक्शन दिल्ली समेत 11 राज्यों से जुड़ रहा है. इनमें महाराष्ट्र, असम, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी, तमिलनाडु, कर्नाटक, अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश और श्रीनगर शामिल हैं. 1 से 15 मार्च के दौरान हुए इस कार्यक्रम में देश और विदेश के 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.
आला हजरत दरगाह पूरे विश्व में मशहूर
बरेली जिले के अंदर आला हजरत दरगाह पूरे विश्व में मशहूर है. जिसमें कई तरह के कल्चर एक्टिविटी होती रहती है. वहीं ऐसे कई मदरसे हैं, जो इस्लामिक कल्चर और इस्लामिक शिक्षा को बढ़ाने का काम करते हैं. आशंका जताई जा रही है कि, कुछ छात्र इससे जुड़े हो सकते हैं, जिसको लेकर प्रशासन लगातार छानबीन कर रहा है.