बरेली:जनपद में बाइक सवार 5 बदमाशों ने सिपाही पर फायरिंग कर दी. हमले में घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इज्जत नगर थाना क्षेत्र में लालपुर चौक की घटना है. पुलिस मामला दर्जकर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में लालपुर चौक के पास दो पुलिसकर्मी नाइट पिकेट ड्यूटी पर थे. तभी दो बाइक पर सवार 5 बदमाशों को दोनों सिपाहियों ने रोका. आरोपियों ने विरोध करते हुए पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली सिपाही श्याम सुंदर के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया. घायल को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने सिपाही को खतरे से बाहर बताया है.
Ambulance Case: वांछित चल रहा मुख्तार गैंग का अंतिम आरोपी भी गिरफ्तार