बरेली: पंजाब प्रांत के जलंधर में तैनात सेना के एक जवान की छत से नीचे गिरकर से असमय निधन हो गया. जवान के शव को सैनिकों की एक टुकड़ी मंगलवार को गांव लेकर पहुंची, जहां गमगीन माहौल में पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई.
फरीदपुर चौकी अंतर्गत अरसिया बोझ गांव निवासी भगवान स्वरूप के इकलौते बेटे महेश कश्यप 2012 में सेना में बरेली से भर्ती हुए थे. महाराष्ट्र के गंगा नगर के बाद कुछ समय पहले उन्हें जलंधर की यूनिट में तैनाती दी गई थी. 23 जुलाई की रात महेश ड्यूटी पूरी कर अपने क्वार्टर पर लौटे थे. तेज आंधी में किसी समय वे छत से नीचे गिर गये. गंभीर हालत में उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अगले दिन उनकी मौत हो गई.