उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोनों पैर कटने के बाद फौजी की मौत, चलती ट्रेन से टीटीई ने दिया था धक्का - army jawan sonu singh died

बरेली में 17 नवंबर को सेना के जवान को चलती ट्रेन से टीटीई कुपन बोरे ने धक्का मार दिया था. इसकी वजह से उसके दोनों पैर कट गये थे. इलाज के दौरान गुरुवार को फौजी सोनू सिंह की मौत (soldier died in barielly) हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 24, 2022, 6:45 AM IST

Updated : Nov 24, 2022, 11:41 AM IST

बरेली: ट्रेन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए फौजी सोनू सिंह गुरुवार को आखिर जीवन की जंग हार (soldier died in barielly) गया. 17 नवंबर को बरेली जंक्शन पर डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ते समय गिरने से राजपूताना राइफल्स रेजीमेंट की यूनिट 24 के फौजी का एक पैर कट गया था जबकि दूसरा पैर कुचल गया था.

जानकारी देते जवान के भाई जितेंद्र सिंह

आरोप है टीटीई कुपन बोरे के धक्का देने से फौजी सोनू सिंह गिर गया था. यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाकर हंगामा काटा था. इसी बीच आरोपी टीटीई मौके से भाग निकला था. घटना के बाद पहुंचे सेना के अधिकारियों ने फौजी को इलाज के लिए मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कराया था. उसके बाद से फौजी को बुधवार तक होश नहीं आया था.

सेना के जवान सोनू सिंह का फ़ाइल फोटो

हालत बिगड़ने पर सोमवार को कुचले हुए पैर को भी काटना पड़ा था. इधर सेना की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर टीटीई की तलाश शुरू कर दी थी. मगर अब तक टीटीई (TTE pushed army jawan from moving train) को पकड़ नहीं सकी है. बरेली में फौजी की मौत पर राजकीय रेलवे पुलिस के थाना अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपी TTE के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. उसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में सलमान ने श्याम बनकर किया लव जिहाद, गर्दन पर चाकू रखकर किया निकाह

Last Updated : Nov 24, 2022, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details