उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: श्यामगंज मंडी के खुलते ही उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन - shyamganj mandi news

उत्तर प्रदेश के बरेली में दूसरे लॉकडाउन के जारी होने के बाद प्रशासन ने श्यामगंज मंडी को कुछ समय के लिए खोलने की अनुमति दी. मंडी के खोलते ही अव्यवस्था का दौर शुरू हो गया. कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा था. प्रशासनिक अफसरों को आकर इस व्यवस्था को संभालना पड़ा.

covid-19
श्यामगंज मंडी के खुलते ही उमड़ी भीड़

By

Published : Apr 16, 2020, 4:52 PM IST

बरेली:21 दिनों के लॉकडाउन के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया. देश को दिए गए इस संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया. दूसरे लॉकडाउन के पहले दिन प्रशासन नेश्यामगंज मंडी को 10:00 से 6:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी.

श्यामगंज मंडी में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन
जैसे ही श्यामगंज मंडी खुलने की सूचना व्यापारियों तक पहुंची वैसे ही सभी छोटे दुकानदारों की भीड़ मंडी के अंदर आ गयी. लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने लगे. कोई भी व्यापारी न तो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहा था, ना ही वह आ रहे दुकानदारों से इसका पालन करने के लिए कहे रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस महकमे की टीम पहुंची और लोगों को समझाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details