उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली पुलिस ने पकड़ी 24 लाख की अफीम, दो तस्कर गिरफ्तार - बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किए अफीम तस्कर

यूपी के बरेली जिले में पुलिस ने अफीम के साथ अंतरराज्यीय गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों तस्कर यूपी और बिहार और झारखंड समेत कई प्रदेशों में तस्करी करते थे.

etv bharat
गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 11, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 5:56 PM IST

बरेली: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 24 लाख रुपये की अफीम के साथ अंतरराज्यीय गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों तस्कर यूपी, बिहार और झारखंड सहित कई प्रदेशों में मादक पदार्थों की तस्करी किया करते थे.

मामले की जानकारी देते एसएसपी.

पुलिस ने अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार

  • पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर नरियावल चौराहे पर चेकिंग कर रही थी.
  • तभी भारत और गोपाल नामक दो लोगों को पुलिस ने रोका.
  • पुलिस ने दोनों के पास से 3 किलो से अधिक अफीम बरामद की है.
  • पुलिस के मुताबिक बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 24 लाख रुपये बताई जा रही है.
  • पकड़े गए दोनों तस्करों में भारत बरेली का रहने वाला है, जबकि गोपाल मुंडा झारखण्ड का निवासी है.

ये लोग झारखंड से अफीम लाकर यूपी के विभिन्न जनपदों में फुटकर में बेचते थे. ये लोग हर चक्कर में 8 से 10 लाख रुपये कमा लेते थे. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी

इसे भी पढ़ें -आगरा: पुलिस और छात्रोंं में भिड़ंत, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Last Updated : Jan 11, 2020, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details