उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

48 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार - अलीगंज पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

यूपी के बरेली में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 16 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई अफीम की कीमत लगभग 48 लाख रुपये बताई जा रही है.

opium smuggler arrested in Bareilly
बरेली में अफीम तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 24, 2021, 1:54 AM IST

बरेलीः जिले में कोविड 19 के नियमों का पालन कराने के लिये थाना अलीगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान 16 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा. पकड़ी गई अफीम की कीमत लगभग 48 लाख बताई जा रही है.

एक तस्कर फरार
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि रविवार को पुलिस थाना अलीगंज के गिरधरपुर के मोड़ पर चेकिंग कर रही थी. तभी गिरधरपुर से एक मोटर साइकिल पर 2 व्यक्ति आ रहे थे. पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. पकड़े गये युवक के पास एक बोरी थी, जिसमे 16 किलो अफीम थी.

यह भी पढ़ें-एक करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

फरार तस्कर की तलाश जारी
पकड़े गए अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 48 लाख रुपये है. पकड़े गये तश्कर ने अपना नाम विमल निवासी गिरधरपुर बताया और अपने साथी का नाम राम बहादुर बताया. दोनों तस्करों के खिलाफ थाना अलीगंज में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज लिया गया है. फरार तस्कर की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details