उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो कारों की टक्कर में पुलिस को मिले 4 करोड़ के स्मैक

बरेली में दो कारों की टक्कर में पुलिस ने 4 करोड़ की स्मैक बरामद की है. वहीं इस टक्कर में 4 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पुलिस ने 4 करोड़ की स्मैक बरामद की
पुलिस ने 4 करोड़ की स्मैक बरामद की

By

Published : Jun 5, 2021, 10:30 PM IST

बरेली:कहते है कि अगर नसीब अच्छा हो तो बिल्ली के भाग्य से छींका टूट जाता है और आज यह कहावत बरेली पुलिस पर सटीक बैठ गयी. यहां दो कारों की टक्कर में पुलिस के हाथ 4 करोड़ की स्मैक लग गयी, जिसे तस्करों ने गाड़ी में छुपा कर रखा था. वहीं दो गाड़ियों की टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.

कार से ऐसे बरामद हुई स्मैक

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक गाड़ियों की टक्कर के बाद पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें 4 पैकेट संदिग्ध मिले. पैकेट की जांच कराई गई तो उसमें 4 किलो से अधिक अवैध स्मैक बरामद हुई है. स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने स्मैक के साथ कार को कब्जे में ले लिया है. जबकि, स्मैक तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस के मुताबिक जिस वाहन से स्मैक बरामद हुई है, वो शाहजहांपुर जिले की है. पुलिस को गाड़ी में कुछ कागजात मिले हैं, जिनके आधार पर तस्करों की तलाश की जा रही है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बरेली के रहने वाले सुशील कुमार सक्सेना अपनी पत्नी और बेटी के साथ बरेली से लखनऊ जा रहे थे. कार उनका ड्राइवर सचिन चला रहा था. दिल्ली नेशनल हाइवे 24 पर फतेजगंज पूर्वी के पास सामने से आ रही दूसरी कार से उनकी कार टकरा गई, जिसमें सुशील सक्सेना उनकी पत्नी अनिता सक्सेना, बेटी साक्षी सक्सेना और ड्राइवर सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अनिता सक्सेना की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें:दलित छात्रा ने 5 पर लगाया गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details